October 17, 2020

Stories

 When I look back at my blog posts, I realized how far I have come. Well I always appreciate photos with good captions which compel us to look back those memories and relive those moments again and again. Without a caption a pic is only a captured moment but with caption , it becomes a story, and who know how many beautiful stories are hidden behind those pictures. I  started to write in detail with my latest story on " (Bade) Tauji", whom we lost recently and a moment of flashback explains a lot what you think how you think. 


January 1, 2014

नया साल

जीने का अब हाल बुरा है 
जाने क्या ये साल बुरा है।   
ज़िन्दगी जीने का सबब पूछती है 
क्या उसका ये सवाल बुरा है। 
वक़्त के साथ  पड़  जाती है हर बात छोटी', 
छोटी छोटी बातों का बवाल बुरा है।   
खुली आँखों से देखे, बंद आँखों से देखे, छोटे देखे, बड़े देखे 
जैसे भी हो सपनो का ये मायाजाल बुरा है।  
जीवन कि भूल भुलैया में भटके हुए सोचती हूँ 
जी  का ये भी जंजाल बुरा है। 
बुरे साल की बीती बातें चलो छोड़  देते है, 
बुरी बातों का का ख्याल बुरा है।   

March 29, 2011

बस उम्मीद अमन की है, तुम जीतो या हम जीतें!!

Few words on India-Pakistan semifinals CWC11..direct "दिल से " :))

छाए रंग नीला या छाए हरा,
रक्त की लाली से दूर रहे ये धरा! 
खेल के इस बहाने से कुछ पलों के लिए,
भुला दे कड़वी यादें 
चाहे ज़ख़्मी रिश्तें हो या फिर टूटे वादे!
लौट के वक़्त नहीं आ सकता 
आगे की ही  सुध लें !
बस उम्मीद अमन की है
तुम जीतो या हम जीतें!!

Maktub...

March 15, 2011

लगता है आज फिर नींद नहीं आयेगी !!

कब तक तेरी याद इस दिल को रुलाएगी,
                                लगता है आज फिर नींद नहीं आयेगी !!

सदियाँ गुज़री गुज़ारे ज़मानें , कब तक गुल-ओ-बुलबुल के तराने
सुनकर ये धड़कन बढ़ जाएगी ,लगता है आज फिर नींद नहीं आयेगी 

कल कुछ और था, अब कुछ और है आगे का कुछ पता नहीं 
कब तक उम्मीद जिंदा रहा पायेगी, लगता है आज फिर नींद नहीं आयेगी 

बिखरे रंग , टूटे सपने... और राह में बिछड़े अपने 
कब तक ज़िन्दगी सह पायेगी, लगता है आज फिर नींद नहीं आयेगी 

संजो कर कब से रखा हुआ था पल में सब उजड़ गया, फिर से उस बनाते 
ना जाने कब हिम्मत जवाब दे जाएगी , लगता है आज फिर नींद नहीं आयेगी 

कब तक तेरी याद इस दिल को रुलाएगी,
                                लगता है आज फिर नींद नहीं आयेगी !!

March 9, 2011

ज़मीं अपनी हो जाये, आसमां भी अपना हो जाये!

मौसम की तरह ही ज़िन्दगी बदलती है, ऋतुएं  आती हैं ऋतुएं जाती हैं !
और पत्तों के जैसी ये आशाएं मुरझाती हैं टूटती हैं  और फिर नहीं कोपलें उग आती हैं  !!

ये दिल तने की तरह बाहर से सख्त अन्दर से इतना कठोर भी नहीं !
भावनाओ से सरोबार  है, मासूम है, पर मजबूर नहीं कमज़ोर भी नहीं!!

आँखों की नमी  गर हौसलों की जड़ों की मजबूती बन जाये !
फिर चाहे जितनी आंधियां आये और जाये, 
ज़मीं  अपनी हो जाये, आसमां भी अपना हो जाये !!

March 1, 2011

जाने क्या मुझे फैसला करना है?

I'm amazed and shoked with the varieties of human personality. Sometimes an unknown person can do anything for you without expectations and sometimes some ur near and dear one can cheat on u..
"U never know"..
But ultimately we are the only one who responsible for the happenings & consequences..neither we could nor we should blame anybody.
Live your Best & Leave the Rest :)

कभी गैरों में अपने मिल जाते ,कभी छलता कोई अपना है!
ये जो तकलीफें है, ये मेरी उम्मीदें ,मेरा ही कोई सपना है!!
दुनिया बड़ी अजीब है, कदम कदम पे दोराहे, कदम कदम पे उलझन है ,
किस्मत की अपनी चलती है, और मुझे भी फैसला करना है!!
जाने क्या मुझे फैसला करना है?

February 28, 2011

जीत जाओ तो "जय हो", हार जाओ तो सीख है!

Yesterday's India vs England was such a thrilling World cup-11 match, so high scores from both sides and still a tie.
Today I read in news paper that,its 4th tie match of this type in cricket history.
Well I'm not a crazy Cricket fan , its just an another Sport for me, but I enjoyed the match very much. Some are cursing our Indian bowlers, but I believe that we must have "Sport spirit", winnnig and loosing is the part of the game, and actually we did not even loose too,it was like honest efforts from both sides.
I was so excited during the match and thought, if India wins, would write a praise poem for the "Dhoni Brigade" and would compare it with our freedom fighters.
Anyways my wish did not come true :( ,still I tried something situational,philosophical :)

खेलते रहना चाहिए ,जीवन जीते रहना चाहिए!
जीत का हो जूनून और मुस्कराते रहना चाहिए!!
खेल हो या ज़िन्दगी दोनों की यही रीत है..हौसला रखो!
जीत जाओ तो "जय हो", हार जाओ तो सीख है!!